जौनपुर । जिले के सरायभोगी गांव में गुरुवार सुबह सनसनीखेज घटना घटी। एक युवक ने फावड़े से वारकर बहन श्रद्धा पटेल (17) पुत्री स्व. नन्हकूराम की हत्या कर दी। मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
सिरफिरे भाई ने जिस छोटी बहन की हत्या की, वह बहन केवल बहन की भूमिका में नहीं बल्कि घर की मुखिया के रूप में थी।
उसकी भूमिका घर, गृहस्थी संभालने से लेकर परिवार को खिलाने तक की थी। आय का एकमात्र स्रोत खेती होने के नाते वह सीजन में खेती में भी हाथ बंटाया करती थी। इस होनहार बेटी की हत्या से पूरा गांव स्तब्ध है। ग्रामीणों ने बताया कि श्रद्धा का बड़ा भाई पवन मानसिक रूप से बीमार था।
उसके परिवार में पिता नन्हकू पटेल की करीब चार साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद मां सावित्री भी बीमार रहने लगी थी। ऐसे में श्रद्धा ही भोजन बनाती थी। खुद पढ़ती थी और छोटे भाई की भी परवरिश करती थी।
उधर, बेटी की मौत से दुखी मां बेसुध पड़ी रही। थाने की जरूरी कार्यवाही और अंतिम संस्कार में छोटा भाई ही गया। उसकी उम्र 15 वर्ष है। प्रधानपति केशरी प्रसाद ने बताया कि परिवार से जानकारी मिली कि पवन का इलाज चल रहा था।
घटना से पूरा गांव हैरानश्रद्धा पटेल के भाई पवन की मानसिक स्थिति भले ठीक नहीं, लेकिन यह अंदाजा किसी को नहीं था कि वह इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे जाएगा। एक दिन पहले तक सबकुछ ठीक था। बृहस्पतिवार की सुबह भी सबकुछ अच्छा ही था। क्या पता कि पवन के दिमाग में क्या चल रहा है। रोज की तरह श्रद्धा बर्तन साफ कर रही थी तभी पवन ने ताबड़तोड़ फावड़े से प्रहार करके बहन को मौत के घाट उतार दिया। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें