जौनपुर। भरी कलेक्ट्री कचेहरी में नशे में धुत युवक ने एक महिला वकील की जमकर पिटाई कर दिया। मौके पर मौजूद अन्य अधिवक्ताओं ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की गिरफ्त में आने बाद भी युवक महिला अधिवक्ता को गालियां देता रहा। महिला अधिवक्ता का आरोप है कि यह व्यक्ति हमेशा शराब के नशे में धुत होकर मुझे परेशान करता है मैने कई बार सिविल लाइन के चौकी इंचार्ज से उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नही लिया जिसके कारण उसका हौसल बुलंद हो गया है आज उसने मुझे मारापीटा और जान से मारने के लिए चाकू लेकर दौड़ाया।
गुरूवार की शाम करीब चार बजे कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब नशे की हालत में एक युवक ने रीमा सिंह नामक महिला अधिवक्ता की पिटाई करना शुरू कर दिया। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से से सनसनी फैल गयी। मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं ने युवक की पिटाई कर दिया। महिला वकील के साथ मारपीट होने की खबर मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची सिविल लाइन चौकी पुलिस ने आरोपी गुड्डू पण्डित निवासी हरदीपुर थाना सरायख्वाजा को हिरासत में लेकर थाने ले गयी।
अधिवक्ता रीमा सिंह ने कहा कि यह युवक कई दिनों ने शराब पीकर मेरे पास आता था मैने उसे मना किया तो वह मुझसे बदसलूकी करता था। मैने उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कई बार चौकी प्रभारी से की थी लेकिन पुलिस ने कुछ नही किया। जिसके कारण वह आज मुझे जान से मारने का प्रयास किया संयोग अच्छा था मौके पर अन्य अधिवक्ता साथियों ने मुझे बचा लिया। फिलहाल महिला वकील ने भी पुलिस के सामने ही उस पर जड़ दिया थप्पड़। साभार एसएच।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/vishalsonkarjnp/status/1671866651405615131?t=O2g7PGpDbpR1nBPV-naHRQ&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें