सिंगरामऊ रियासत के राजा कुंवर विजय सिंह (बड़े बाबा) का हृदयाघात से निधन

सिंगरामऊ रियासत के राजा कुंवर विजय सिंह (बड़े बाबा) का हृदयाघात से निधन

जौनपुर। सिंगरामऊ रियासत के राजा कुंवर विजय सिंह (बड़े बाबा) 67 वर्ष उम्र में बुधवार की देररात हृदयाघात से निधन हो गया। वे राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय व अन्य शिक्षक संस्थानों के अध्यक्ष थे।

उनकी धर्मपत्नी कुंवरानी डा. अंजू सिंह महिला

उत्थान के साथ टीवी रोगियों की मदद में लगी हैं। राजा के निधन की सूचना मिलते ही बाजार व आसपास के व्यवसायिों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं।

जानकारी के अनुसार बुधवार की रात रोज की तरह भोजन करने के बाद कुंवर विजय सिंह सोने के लिए अपने कमरे में चले गए। गुरुवार को सुबह उनके कमरे में सफाई करने जब कर्मचारी गया तो उन्हें उठाने लगा लेकिन वही उठे नहीं। सफाई करने वाले ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजनों ने स्थानीय चिकित्सक डॉ अभिषेक वर्मा को बुलाकर दिखाया तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कुंवर विजय सिंह की मौत की खबर लगते ही सिंगरामऊ क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बाजार वासियों ने शोक में अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दिया उनके आवास पर पहुंच गये।

राजा विजय सिंह बहुत ही सामाजिक व्यक्ति थे लोग उन्हें प्यार से बड़े बाबा का कर बुलाते थे। उन्हें पढ़ने का बहुत शौक था पत्रकारिता क्षेत्र में एक बड़े ग्रुप में बहुत दिन तक सेवा दी थी।

कुंवर विजय सिंह राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय, राजा हरपाल सिंह इंटर कॉलेज व राजा हरपाल सिंह औद्योगिक कॉलेज के प्रबंध समिति के अध्यक्ष थे। उनके परिवार में छोटे भाई कुंवर जय सिंह (जय बाबा) भतीजे मृगेंद्र सिंह (शिव बाबा) व पत्नी रानी अंजू सिंह सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। बीएचयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चंचल सिंह, सती प्रसाद मिश्रा, इंद्र कुमार दुबे, हरि सिंह, इंद्र कुमार बरनवाल, पूर्व प्रमुख ओम प्रकाश सिंह सहित क्षेत्र वासियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि छोटे भ्राता जय बाबा ने दी। इस अवसर पर तमाम गणमान्य उपस्थित रहे। साभार एचटी।

राजा कुंवर विजय सिंह,फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने