बचपन के प्‍यार' की राह में युवती का जीजा बना रोड़ा,युवती ने मंगेतर के साथ घर से भागकर रचाई शादी

बचपन के प्‍यार' की राह में युवती का जीजा बना रोड़ा,युवती ने मंगेतर के साथ घर से भागकर रचाई शादी

चूरू । जिले के सरदारशहर में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। यहां पर एक 'बचपन के प्‍यार' की राह में युवती का जीजा रोड़ा बन गया तो युवती ने मंगेतर के साथ घर से भागकर शादी रचा ली।

उसने अपने दो जीजा पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं।

युवती लक्ष्‍मी ने बताया कि वह सरदारशहर के रामनगर बास की रहने वाली है। वार्ड 22 के मनोज को बचपन से ही जानती है। दोनों के बीच तीन माह से प्रेम प्रसंग चल रहा है। मई में परिजनों ने मनोज के साथ उसकी सगाई करवा दी। दोनों की शादी होने वाली थी। इस बीच

लक्ष्‍मी के दो जीजा ने मनोज के खिलाफ उसके परिजनों को भड़का दिया, जिससे सगाई टूट गई।

इस पर 6 जून को लक्ष्‍मी और मनोज घर से भाग गए। दोनों ने पहले गाजियाबाद के आर्य मंदिर में शादी की और फिर कोर्ट मैरिज कर ली। अब चूरू पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की मांग की है।

लक्ष्‍मी ने आरोप लगाया कि उसके दो जीजा धमकी दे रहे हैं कि या तो मार देंगे या मर जाएंगे। उसके किसी भी सूरत में घर में नहीं घुसने देंगे। इस पर पुलिस ने उसे सुरक्षा का भरोसा दिलाया। साभार वन इंडिया।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने