प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मारपीट में घायल मरीज सुबह से तड़पते रहे,नही आया कोई डॉक्टर

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मारपीट में घायल मरीज सुबह से तड़पते रहे,नही आया कोई डॉक्टर

जौनपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला परिसर में मारपीट में पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार को सुबह दो पक्षों में मारपीट हो गयी जिसमें तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।

घायलों को परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये लेकिन डाक्टर नहीं आये। घायलों को लेकर पहुंचे परिजनों ने हंगामा भी मचाया और लापरवाही का आरोप लगाया।

जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा के कोर्रापटटी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार की सुबह 6 बजे दबंगों ने धारदार हथियार लेकर एक परिवार पर हमला कर दिया। जिसमें 52 वर्षीय अरविंद निषाद व उनकी पत्नी 48 वर्षीय चंद्रावती निषाद व 20 वर्षीय रूकमीना घायल हो गयी। अरविंद की हालत नाजुक बनी हुई थी।

मारपीट में घायल को लेकर परिजन सरायख्वाजा थाने पर पहुंचे। पुलिस ने उन्हें मेडिकल मुआयना व उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करजाकंजा भेज दिया। घायल सुबह 7 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए और तब से वहां बैठे रहे। परिजनों का आरोप है कि अरविंद तड़पते कराहते रहे और परिजन चिकित्सा प्रभारी अरूण यादव को फोन लगाते रहे। ना तो उन्होंने फोन उठाया और ना तो वह आए। पूर्वान्ह 10 बजे तक वैसे ही घायल तड़पते रहे। काफी मरीजों ने हंगामा खड़ा कर दिया। उनका आरोप था कि चिकित्सा प्रभारी कभी आवास पर रहते नहीं। वह बाहर रहते हैं। सिर्फ फार्मासिस्ट के भरोसे पीएचसी चलता है। कई बार शिकायत सीएमओ से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। चिकित्सा प्रभारी अरुण यादव से संपर्क करने की कोशिश की गई उन्होंने फोन नहीं उठाया। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने