गाजीपुर । जिले की आरपीएफ की टीम ने शनिवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर यूसुफपुर रेलवे स्टेशन परिसर से एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया। उसके पास से तत्काल के विभिन्न ट्रेनों के 19 टिकट बरामद किए गए जिसकी कीमत 30 हजार से अधिक है।
बरामद टिकट में सबसे अधिक मुम्बई के टिकट हैं। पकड़े गए जालसाज को आरपीएफ सोमवार को वाराणसी ले जाएगी जहां रेलवे मजिस्ट्रेट वाराणसी के सामने पेश किया जाएगा।
आरपीएफ प्रभारी गाजीपुर सिटी अमित राय ने बताया कि सूचना मिली की अधिक कीमत लेकर टिकट बेचने वाला दलाल यूसुफपुर रेलवे स्टेशन परिसर में घूम रहा है। इसके बाद उसके पकड़ लिया गया। पूछताछ के बाद उसके पास से विभिन्न ट्रेनों के 19 टिकट बरामद किए गए। पकड़ा गया जालसाज मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के नवापुरा मोहल्ला निवासी मोहम्मद इसराइल उर्फ मोती पुत्र शहादत अली है। बरामद टिकटों में मुंबई के टिकट ज्यादा है। मोती के विरुद्ध आरपीएफ थाना गाजीपुर में मुकदमा पंजीकृत कर अन्य दो और को वांछित किया गया है जो फरार हैं। अभियुक्त को सोमवार को रेलवे मजिस्ट्रेट वाराणसी के समक्ष पेश किया जाएगा। साभार एचटी।
![]() |
पकड़ा गया टिकट दलाल |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें