जौनपुर। वाराणसी-फैजाबाद रेल प्रखंड पर समदहा गांव के पास सोमवार की सायं ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गांव सैफपुर जपटापुर निवासी सुभाष राजभर (50) वाराणसी फैजाबाद रेल प्रखंड पर समदहा गांव के पास ट्रेन से कट गया। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी परिजनों को होते ही रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
सुभाष राजभर की पत्नी की मौत डेढ़ साल पहले ही हो चुकी है। उनका एक पुत्र जिसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है। इस बाबत सरायख्वाजा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साभार ए.यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें