जौनपुर। Machhli Shahar कोतवाली क्षेत्र के देवरिया गांव में जमीन के रंजिश में एक पक्ष ने हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया। दूसरे पक्ष से दो लोगो को भी चोट आई है। सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जहां से एक की हालत नाजुक देख वाराणसी के ट्रामा सेन्टर भेजा गया है।
उक्त गांव निवासी जगन्नाथ यादव और सतीश सिंह के परिवार के बीच काफी दिनों से जमीन विवाद चल रहा है। विवादित जमीन के बीच चकमार्ग हैं। जगन्नाथ चकमार्ग के दूसरी तरफ अपनी जमीन होने का दावा करते हैं। जबकि दूसरा पक्ष मौके पर काबिज है । शनिवार को उक्त भूमि पर ट्रैक्टर द्वारा सतीश सिंह जुताई करवा रहे थे तभी जगन्नाथ यादव को सूचना मिली।सूचना पाते ही आक्रोशित जगन्नाथ, ऋषिकेश,जयसिंह ,पंधारी ,प्रेमचंद्र अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और लाठी डंडा और धारदार हथियार से हमला बोल दिया।हमले में 62 वर्षीय सतीश सिंह घायल होकर गिर गए।तभी सतीश सिंह के परिवार से उनके भाई 65 वर्षीय अशोक कुमार सिंह,45 वर्षीय अरुण कुमार सिंह,सतीश सिंह का पुत्र 35 वर्षीय शिवप्रकाश भी मौके पर आ पहुंचे।ट्रैक्टर चालक 42 वर्षीय विनोद कुमार सिंह भी बीच बचाव करने लगे।विपक्षियों द्वारा उक्त सभी पर धारदार हथियार से हमले से चोटहिल होकर लहूलुहान हो गए।किसी ने पुलिस को सूचना दी तो प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे मौके पर पहुंचे और घायलों को सी एच सी मछलीशहर में लाकर भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जहां से सतीश सिंह के सिर में गंभीर चोट आने से हालत नाजुक देख वाराणसी के ट्रामा सेन्टर भेजा गया है।दूसरे पक्ष से जगन्नाथ और अमरनाथ को भी चोट आई है।उन्हें भी जिला अस्पताल रेफर किया गया है। विनोद कुमार सिंह की तहरीर पर पुलिस ने बलवा ,जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में जगन्नाथ समेत उनके पांच समर्थको को नामजद और तीन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें