बांग्लादेश की जूली को भारत के अजय से फेसबुक पर हुआ प्यार,बांग्लादेश से आई भारत,अजय हुआ फरेब का शिकार

बांग्लादेश की जूली को भारत के अजय से फेसबुक पर हुआ प्यार,बांग्लादेश से आई भारत,अजय हुआ फरेब का शिकार

मुरादाबाद। पाकिस्तान की सीमा और नोएडा के सचिन की प्रेम कहानी की सुर्खियों के बीच मुरादाबाद में भी ऐसी ही मामला सामने आया है। यहां रहने वाले टैक्सी चालक अजय और बांग्लादेश की जूली के बीच फेसबुक के जरिए दोस्ती हो गई।

जूली अपनी 11 साल की बेटी को लेकर अजय के घर आ गई। उसने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया और अजय से शादी कर ली। तीन माह पहले जूली अजय को अपने साथ बांग्लादेश ले गई। अब अजय ने वहां से अपने लहूलुहान हालत में फोटो व्हाट्सएप पर भेजकर मदद की गुहार लगाई है।

भोजपुर के बीजना गांव निवासी सुनीता पत्नी रामचंद्र अपने परिवार के साथ सिविल लाइंस के गौतम नगर नया गांव में किराये के मकान में रहती हैं। सुनीता की दो बेटियां और तीन बेटे हैं। सुनीता ने बताया कि बड़ा बेटा अजय टैक्सी चालक है। दो साल पहले फेसबुक के जरिए बांग्लादेश के गाजीपुर निवासी जूली से दोस्ती हो गई थी। दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर ले लिए थे। इसके बाद दोनों बातचीत करते थे।

एक साल पहले जूली अपनी 11 साल की बेटी को लेकर अजय के घर आ गई थी। जूली के पास पासपोर्ट और वीजा था। यहां आकर जूली ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था। इसके बाद अजय के साथ शादी कर ली थी। जूली करीब पंद्रह दिन यहां रुकी और वह फिर से बांग्लादेश चली गई थी।

कुछ दिन बाद फिर से जूली यहां आकर अजय के साथ रहने लगी थी। सुनीता ने बताया कि करीब तीन माह पहले जूली ने कहा कि उसका वीजा समाप्त होने वाला है। वह वीजा की अवधि बढ़वाने के लिए बांग्लादेश जाने की बात कहने लगी। उसने अजय से कहा कि वह उसे बांग्लादेश बॉर्डर तक छोड़ आए। इसके बाद वह वीजा की अवधि बढ़ाने के बाद वापस आ जाएगी।

सुनीता ने बताया कि 15 दिन बाद उसके बेटे ने फोन किया और कहा कि जूली बॉर्डर पर कुछ रुपये खर्च कर मुझे बांग्लादेश ले आई है। पंद्रह दिन बाद वह आ जाएगा। इसके बाद से अजय का परिवार से कोई संपर्क नहीं आया है। अब वहां एक नंबर से अजय से अपने फोटो भेजे हैं। जिसमें वह लहूलुहान हालत में दिख रहा है। उसने मदद की गुहार लगाई है।

सुनीता ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर बेटे को बांग्लादेश से वापस बुलाने की गुहार लगाई है। एसएसपी ने सिविल सीओ सिविल लाइंस और एलआईयू को पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। साभार ए यू ।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने