गाजीपुर। घरेलू विवाद से परेशान होकर विवाहिता ने सैदपुर थाना क्षेत्र के औड़िहार-सादात रेलवे लाइन पर सोमवार सुबह ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। चपेट में आने से विवाहिता की मौके पर मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना बहरियाबाद के बीरभानपुर गांव निवासी वंदना कुशवाहा (29) पत्नी मनोज कुशवाहा ने घरेलू विवाद से तंग आकर सोमवार सुबह घर से निकलकर सैदपुर के डहरा गांव आ गई। इसके बाद औड़िहार-सादात रेल लाइन पर आ रही ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। मौके पर ही विवाहिता के चिथड़े उड़ गए। लोगों का भीड़ मौके पर उमड़ गई। सूचना पर पहुंची सैदपुर पुलिस ने मृतका की पहचान वंदना कुशवाहा के रूप में की और परिजनों को सूचना दी। परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विवाहिता वंदना अपने पीछे एक 5 साल के पुत्र गोलू को छोड़ गई है। इस मामले पर महिला के सैदपुर थाना के सरायअली निवासी परिवारीजन का कहना है कि वन्दना की शादी करीब 6 साल पहले बहरियाबाद के बीरभानपुर गांव निवासी मनोज कुशवाहा के साथ हुई थी। आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर वंदना के ससुराल में विवाद होता रहता था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें