नोएडा । ग्रेटर नोएडा के लड़पुरा गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान BJP नेता राहुल पंडित को दौड़ाकर पीटा गया. लड़पुरा गांव के बाहर गेट पर बनवाने वाले लखपत सिंह का नाम लिखा है.
वहीं दूसरा पक्ष राहुल पंडित है, जिसका कहना था कि गेट ग्राम समाज की जमीन बनी है, इसलिए किसी का भी नाम गेट पर नहीं लिखा होना चाहिए. बहस के दौरान विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान लोगों ने पथराव भी किया. मामले में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/Sachingupta788/status/1684819396638777344?t=bD0TjV1o3MS48v7rRSlBYA&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें