जौनपुर। शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश के बाद बुधवार को बीएसए ने अभियान चलाकर जिले के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। सफाई अभियान चलाकर सभी को स्वच्छता अभियान के लिए प्रेरित किया।
निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलने पर दस शिक्षकों का वेतन रोकने, विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई, छात्रों के अधिगम स्तर व नामांकन में वृद्धि लाने, निपुण लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। 15 दिन के भीतर खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण मांगा।
बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल कम्पोजिट विद्यालय मिर्जापुर मछलीशहर का निरीक्षण किया। 11 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक के सापेक्ष 04 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय बुढ़नपुर मुंगरा बादशाहपुर नामांकन कम पाया गया। शैक्षणिक स्टाफ का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकते हुए 15 दिन में अधिगम स्तर व नामांकन सुधारने का निर्देश दिया। खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय नीभापुर में सभी उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय जमुनीपुर निरीक्षण के दौरान एक शिक्षामित्र अनुपस्थित मिली। मानदेय रोका गया। चौकीकला मछलीशहर में शिक्षक पूनम सिंह बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाई गईं। प्राथमिक विद्यालय गोधना प्रांगण एवं शौचालय गंदगी मिलने, छात्र उपस्थित पंजिका एवं मध्यान्ह भोजन पंजिका अद्यतन नहीं मिलने पर समस्त स्टाफ का मानदेय रोक दिया। यहां बीएसए ने स्वयं सफाई भी किया। कंपोजिट विद्यालय चौकीपुर साफ-सफाई नहीं होने पर विद्यालय में कार्यरत सभी स्टाफ का वेतन रोका गया। प्राथमिक विद्यालय अदारी मछलीशहर में भी जरूरी निर्देश दिया गया। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें