समाजकल्याण मंत्री निरीक्षण के लिए पंचायत भवन पहुंचे तो नशे में धुत सोते मिले ग्राम प्रधान,बोले आप कौन?देखे वीडियो

समाजकल्याण मंत्री निरीक्षण के लिए पंचायत भवन पहुंचे तो नशे में धुत सोते मिले ग्राम प्रधान,बोले आप कौन?देखे वीडियो

कन्नौज। समाजकल्याण मंत्री असीम अरुण शुक्रवार को निरीक्षण के लिए पंचायत भवन पहुंचे तो यहां नशे में धुत ग्राम प्रधान सोते मिल गए। मंत्री ने जगाते हुए पूछा कि आप प्रधान हैं तो जवाब में प्रधान ने ही मंत्री से पूछ लिया कि आप कौन।

देर शाम घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि आपका अपना हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मंत्री ने डीएम सुभ्रांत कुमार शुक्ल को प्रधान के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।

टिफिन बैठक और घर घर संपर्क अभियान के तहत शुक्रवार को सदर विधायक और समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण परसपुर गांव स्थित पंचायत भवन पहुंचे तो दृश्य देखकर अवाक रह गए। कार्यालय में ग्राम प्रधान सतीश चंद्र कमल नशे में धुत होकर सोया हुआ था। मंत्री ने उठाने के लिए कई बार आवाजें दीं लेकिन वह नहीं जागा। कई और लोगों ने तेज आवाजें दीं तो उसकी नींद टूटी। मंत्री ने उठने के लिए कहा लेकिन वह इस हालत में नहीं था कि खुद उठ सके।

मंत्री ने हाथ पकड़कर उठाया और नाम पूछा तो वह अपना नाम तक नहीं बता सका। उल्टा मंत्री से ही पूछ बैठा कि आप कौन। साथ मौजूद लोगों ने प्रधान को बताया तो उसने लड़खड़ाती आवाज में माफी मांगी। मंत्री ने पंचायत भवन में सोने का कारण पूछा तो वह उनके पैर छूने लगा। उसने दीवार में लिखे नाम की ओर इशारा करते हुए मंत्री को बताया कि ये मेरा नाम है। मंत्री ने उससे कहा कि चलकर दिखाओ...तो लड़खड़ाती चाल में उसने चलकर दिखाया। घटना का मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। साभार एचटी।

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/Live_Hindustan/status/1679881888079695873?t=ZB1F0zj4C_SsCKoUXuw6Mw&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने