Viral Dance : सीमा हैदर इन दिनों खबरों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. अवैध तरीका से भारत में उनके एंट्री को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. अपने प्यार को पाने के लिए सीमा नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में घुसी, जिसके बाद पूरे देश में इसे लेकर चर्चा तेज हो गई. दरअसल कोरोना काल में PUBG खेलते हुए सीमा नोएडा के सचिन के संपर्क में आई और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया.
गेम खेलते हुए दोनों बात करने लगे और एक-दूसरे को अपना मोबाइल नंबर दे दिया. सीमा हैदर के वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वो सचिन के साथ मस्ती मजाक करती नजर आ रही हैं.
जबरदस्त डांस कर रही सीमा हैदर का Viral Video
सोशल मीडिया पर सीमा हैदर के कई पुराने और नए वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो डांस करती नजर आ रही हैं. ऐसा ही एक वीडियो फिर वायरल हो रहा है जिसमें सीमा लहंगा पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं. सीमा 'हाई किस्मत फूटी' गाने पर जबरदस्त अंदाज में डांस कर रही हैं. इस वीडियो में दो-तीन महिलाएं और नजर आ रही हैं जो ताली बजा रही हैं. बीते दिनों सचिन ने सीमा हैदर के लिए गाना गाया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
यूपी एटीएस ने सीमा हैदर से की पूछताछ
इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया यह बिल्कुल डांसर की तरह लग रही है. वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया किया कि अगर भारत में रह गई तो जम जाएगी. इसके अलावा सीमा हैदर सचिन के साथ कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. बता दें यूपी एटीएस की टीम ने 17 जुलाई को सीमा हैदर से पूछताछ की थी. सीमा हैदर के इस केस में लगातार एक के बाद एक नई परतें खुल रही हैं. बीते दिनों उनके सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर भी कई खुलासे हुए हैं. उन्होंने 2022 में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था, जिसमें अब तक 9 बार यूजर नेम बदला जा चुका है. साभार एबीपी न्यूज।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/CuffyAk/status/1681009767643496448?t=BVt0f3fBJi0wEUVwSbwNYw&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें