आजमगढ़ । जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में लेखपाल का पैसे लेने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। आरोपी लेखपाल पर जमीन की पैमाइश के नाम पर पैसे लेने का आरोप है। शिकायत है कि नगर पालिका स्थित पूरा रानी में सरकारी जमीन पर जबरदस्ती दबंगों द्वारा जमीन पर लेखपाल और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से अवैध कब्जा कराया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद यह प्रकरण इलाके में सुर्खियों का विषय बना हुआ है।
रिपोर्ट लगाने के लिए पैसों की मांग
इस मामले में तूल तब पकड़ा जब स्थानीय लेखपाल द्वारा रिपोर्ट लगाने के नाम पर रिश्वत की मांग की गई रिश्वत लेते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि नगर पालिका की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किया जा रहा है।
इस मामले में लेखपाल ने भी रिपोर्ट एक तरफा लगाई है। जहां नगर पालिका के शिथिलता के चलते माफिया द्वारा कब्जा किया जा रहा है। जिसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारी, एसपी ऑफिस से की है। इस वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए एसडीएम सदर ज्ञानचंद्र गुप्ता ने बताया कि दोनों पक्षों को नोटिस देकर तलब किया जाएगा। सोशल मीडिया पर जारी इस वीडियो की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साभार डीबी।
देखे वीडियो 👇
https://youtu.be/pe_WTe8kIPA
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें