प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा,जमकर की पिटाई, फिर दोनो की करा दी शादी

प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा,जमकर की पिटाई, फिर दोनो की करा दी शादी

भदोही। जनपद में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पकड़ने के बाद प्रेमी की जमकर पिटाई की उसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रेमी को पकड़कर थाने ले आई।

थाने में प्रेमी के परिजन भी पहुंचे और देर तक दोनों पक्षों में पंचायत चली। पंचायत के बाद प्रेमी प्रेमिका के परिजनों ने आपस में बातचीत किया और फिर दोनों की शादी करा दी गई। शादी करने के बाद प्रेमिका को दुल्हन के रूप में प्रेमी अपने साथ लेकर चला गया।

यह पूरा मामला भदोही जनपद के गोपीगंज कोतवाली अंतर्गत एक गांव का है। रिपोर्ट की मानें तो गांव की रहने वाली एक युवती 6 महीने पहले अपनी बड़ी बहन के घर हरियाणा में गई थी। वहीं पर युवती के पड़ोस के एक गांव का युवक भी रहता था।

हरियाणा में ही दोनों की एक दूसरे से मुलाकात हुई और मोबाइल पर दोनों एक दूसरे से बात करते थे। बात आगे बढ़ी तो धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। कुछ दिन पूर्व प्रेमिका भदोही स्थित अपने गांव पहुंची थी। रात में मोबाइल पर बातचीत के दौरान प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गया।

बताया जा रहा है कि मुलाकात के बाद प्रेमिका को लेकर प्रेमी वहां से फरार हो गया था। प्रेमिका के घर वालों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। बाद में अगले दिन सुबह प्रेमी अपनी प्रेमिका को उसके घर पहुंचाने के लिए आया।

प्रेमिका के घर से थोड़ी दूर पहले ही वह प्रेमिका को छोड़कर जाने वाला था इसी बीच गांव के लोग उसे देख लिए। गांव वालों ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया और पकड़ने के बाद उसकी पिटाई कर दी। फिलहाल प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को पकड़ कर शादी कराए जाने के मामले में लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। साभार वन इंडिया।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने