ओझाई करने आए व्यक्ति ने पूरे परिवार को अचेत कर लूट की घटना को दिया अंजाम

ओझाई करने आए व्यक्ति ने पूरे परिवार को अचेत कर लूट की घटना को दिया अंजाम

जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के देवीगंज बस्ती में शनिवार की भोर ओझाई करने आए व्यक्ति ने पूरे परिवार को अचेत कर लूट को अंजाम दिया। लोगों को जब जानकारी हुई तो भाग निकला।

भागते समय उसकी बाइक मौके पर ही छूट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस अचेतावस्था में पड़े पूरे परिवार को उपचार के लिए पहले स्थानीय व बाद में जिला अस्पताल पहुंचाया।

गांव के रमजान अली की पुत्री नरगिस (21) विगत कई माह से बीमाऱ चल रही थी। इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। तबीयत में सुधार न होने पर पिता रमजान अली शुक्रवार को एक ओझा को घर पर बुलाकर रात में ही झाड़-फूंक करवाना शुरू कर दिए। शनिवार की सुबह मस्जिद की अजान सुनकर भाई खालिद रजा की नींद खुली तो महसूस किया कि कुछ केमिकल की दुर्गध आ रही है। एक कमरे के पास पहुंचे तो वहां मौजूद ओझा भागने लगा। कमरे में मौजूद रमजान अली (55), उनकी पुत्री नर्गिस, पत्नी जरीना(48), बहू कमरुल निशा व पड़ोस की महिला हसीना (45) बेहोशी की हालत पड़े हुए थे। दुर्गंध इतना अधिक था कि खालिद को भी चक्कर आने लगा। 24 वर्षीय ओझा अपनी बाइक पर बैठकर भागने लगा तो हाफिज ने चाबी निकाल ली। पकड़े जाने की डर से वह पैदल ही भाग निकला। सूचना पर थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने कमरे से केमिकल व अन्य सामान के साथ बाइक कब्जे में ले लिया। जांच के दौरान पता चला कि तांत्रिक आजमगढ़ का निवासी है। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने