नोएडा। जिले के एक पुजारी पर लड़की ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि पुजारी शिव मंदिर में पहले उसके शादी 7 फेरे लिए। उसके बाद मंदिर के ही एक कमरे में सुहागरात मनाई। फिर घर भेज दिया।
आरोप यह भी है कि सुहागरात मनाने के बाद पुजारी ने कहा कि मैं तुम्हें अपने पास नहीं रख सकता हूं।
शादी के 6 दिन बाद फिर बुलाया और एक महिला से पिटाई करवाई। साथ ही धमकाया कि तुम अपनी मांग का सिंदूर किसी को नहीं दिखाओगी। पीड़िता ने पुजारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच में लगी है। पुजारी का पीड़िता संग 7 फेरे लेते हुए मंदिर में बनाया गया एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुहागरात के बाद भगाया...
मामला थाना फेस-2 का है। यहां सेक्टर-93 निवासी महिला ने गेझा गांव स्थित शिव मंदिर के पुजारी जगदीश्वर दास पर मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता के मुताबिक, 7 जुलाई को पुजारी ने उसके साथ शिव मंदिर में 7 फेरे लिए। फिर मंदिर परिसर के ही एक कमरे में सुहागरात मनाई। उसके बाद साथ रखने से मना कर दिया। घर लौटने का दबाव बनाया।
सुहागरात के 6 दिन बाद फिर बुलाया
पीड़िता के मुताबिक, 13 जुलाई को पुजारी जगदीश्वर दास ने फिर से महिला को मिलने बुलाया। इस दौरान मंदिर में एक महिला को पहले से बुलाया गया था। पुजारी ने पीड़िता को महिला से पिटाई करवाई और धमकाया। पुजारी ने धमकाते हुए कहा कि तुम अपनी मांग का सिंदूर किसी को नहीं दिखाओगी।
क्या कहती है पुलिस?
थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी के मुताबिक, मामले की छानबीन जारी है। पीड़िता की शिकायत पर पुजारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साभार वन इंडिया।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें