एसपी ने पुलिस महकमे में किए भारी फेरबदल,ग्यारह इंस्पेक्टरों को किया इधर से उधर

एसपी ने पुलिस महकमे में किए भारी फेरबदल,ग्यारह इंस्पेक्टरों को किया इधर से उधर

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सोमवार को पुलिस महकमे में कई फेरबदल किए। 11 निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया। इनमें दो लोगों को पुलिस लाइन से थानों पर भेजा गया है।

डीसीआरबी प्रभारी दिलीप कुमार सिंह को मीडिया सेल का प्रभारी बनाया गया है। रानी की सराय के अपराध निरीक्षक घनश्याम यादव को मानीटरिंग सेल का प्रभारी बनाया गया है। डायल 112 के प्रभारी विजय प्रताप सिंह को पीआरओ की जिम्मेदारी दी गई है। क्राइम ब्रांच से राजेंद्र प्रसाद सिंह को आईजीआरएस का प्रभारी व योगेंद्र बहादुर सिंह को डायल 112 का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन से अशोक कुमार तिवारी को तरवां थाने का अपराध निरीक्षक बनाया गया है। मेहनाजपुर के अपराध निरीक्षक अवधेश अवस्थी को गंभीरपुर थाना का अपराध निरीक्षक, बरदह थाना के अपराध निरीक्षक शमशेर यादव को सिधारी थाना का अपराध निरीक्षक बनाया गया है। राकेश कुमार सिंह को पुलिस लाइन से डीसीआरबी का प्रभारी बनाया गया। रानी की सराय के निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को वहीं अपराध निरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। मानीटरिंग सेल के प्रभारी सुरेंद्र प्रताप सिंह को क्राइम ब्रांच में तैनात किया गया है। साभार एचटी।

अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने