ऑनलाइन लूडो गेम खेलते खेलते दो बच्चे की मां को हुआ प्यार,बच्चो सहित प्रेमी संग फरार

ऑनलाइन लूडो गेम खेलते खेलते दो बच्चे की मां को हुआ प्यार,बच्चो सहित प्रेमी संग फरार

संत कबीर नगर। जिले के धनघटा थाने क्षेत्र के ग्राम बछईपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि हमारी पत्नी 2 साल से ऑनलाइन लूडो खेलती थी और लूडो खेलते खेलते किसी के साथ प्यार हो गया।

और जब मोबाइल व्यस्त होने का कारण पूछा तो पत्नी कहती थी की मैं अपने घर मम्मी पापा और बहन से बात करती हूं । लेकिन बाद में जब पता चला की ऑनलाइन लूडो खेलते खेलते किसी से प्यार हो गया है और प्रेमी के साथ दो बच्चो संग फरार हो गई है तो पीड़ित पति ने पत्नी और बच्चों को पाने के लिए प्रशासन से न्याय गुहार लगाते फिर रहा है। साभार टीएम।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने