जौनपुर। शाहगंज पक्का पोखरा के समीप रेलवे ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से रविवार की सुबह एक छात्र की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है।
सरपतहां थाना क्षेत्र के भुसौडी गांव निवासी शिवम पाल (19) पुत्र शैलेंद्र पाल रविवार की सुबह पक्का पोखरे के समीप रेलवे ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक शिवम अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। वह रजत काॅलेज आफ फार्मेसी टांडा आंबेडकर नगर से बी-फार्मा कर रहा था। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखापढ़ी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साभार ए.यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें