आजमगढ़ । जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र की युवती ने पंखे से लटक कर जान दे दी। मृतका ने अपने सुसाइड नोट में गांव के नगेन्द्र निषाद और आदर्श निषाद पर रेप करने का आरोप लगाया है। मृतका ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि रात में शौच करने गई थी। आत्महत्या के प्रकरण में थाना कप्तानगंज पर परिजनों की तहरीर पर धारा 376 डी, 504, 506, 306 भादवि व 3/4 पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत अभियुक्त आदर्श निषाद और नागेन्द्र निषाद के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है। एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
लापरवाह हेड मोहर्रिर निलंबित
इस घटना में यह बात सामने आई की 29 जुलाई की रात को मृतका के परिजनों द्वारा मौखिक रूप से थाना कप्तानगंज के हेड मोहर्रिर राहुल कुमार द्वारा चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी को जो उस समय मोहर्रम जुलूस संबन्धी ड्यूटीरत थे उपरोक्त घटना से अवगत नहीं कराया गया और ना हीं शिकायतकर्ता से शिकायत लिखित में देने का अनुरोध किया गया। इस रिपोर्ट के आधार पर जिले के एसपी अनुराग आर्य ने तत्काल मोहर्रिर राहुल कुमार को निलम्बित करते हुए थानाध्यक्ष कप्तानगंज को निर्देशित किया गया है कि मोहर्रिर राहुल कुमार के विरूद्ध धारा 166A उपधारा C भादवि (लोक सेवक द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध में दायित्वों का निर्वहन न करना) की एफआईआर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने का एसपी ने निर्देश दिया है।
एक दिन पूर्व आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम
गांव में किशोरी के साथ गांव के ही दो युवकों ने बीती रात गैंगरेप किया था। परिजन शिकायत लेकर आरोपियों के घर पहुंचे तो धमकी दी गई। आरोप है कि थाने पर पहुंचे पर पुलिसकर्मी ने त्वरित कार्रवाई करने की जगह सुबह नौ बजे आने की बात कही। घटना से आहत पीड़िता ने रात में साड़ी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों का कहना था कि पुलिस अगर रात में ही कार्रवाई की होती तो शायद किशोरी की जान बच जाती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी बीती रात लगभग 8 बजे शौच के लिए घर से बाहर निकली। घर से कुछ ही दूरी पर गांव के दो लड़कों ने उसे रोक लिया। उसके साथ खेत में जबरन दुष्कर्म किया। किशोरी के घर नहीं लौटने पर उसके भाई ने तलाश शुरू की। घर से कुछ ही दूरी पर उसने देखा कि गांव के ही दो युवक उसकी बहन के साथ गलत काम कर रहे हैं। शोर मचाने पर दोनों आरोपी मौके से भाग गए। साभार डीबी।
![]() |
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, अनुराग आर्य |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें