जमीन की लेकर दो पक्षों में विवाद, एक पक्ष ने युवक को मारी गोली,हालत गंभीर

जमीन की लेकर दो पक्षों में विवाद, एक पक्ष ने युवक को मारी गोली,हालत गंभीर

जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के भदवार गांव में विवादित खेत को जोतने को लेकर शुक्रवार की रात दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक को पिस्टल से गोली मार दी।

गोली लगते ही युवक जमीन पर गिर पड़ा। परिवार के लोग उपचार के लिए अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने वाराणसी रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपित को मय पिस्टल गिरफ्तार करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।

जानकारी के अनुसार बराभनपुर गांव निवासी अनिल मिश्रा ने भदवार गांव स्थित अपनी जमीन को वहीं के रमेश यादव के परिवार को बेच दिया था। जमीन की कम कीमत देने का आरोप लगाते हुए विक्रेता पक्ष के लोगों ने दाखिल खारिज न हो इसके लिए तहसीलदार के यहां मुकदमा कर दिया। मुकदमा अभी भी न्यायालय में लंबित है। इस बीच शुक्रवार की रात नौ बजे विक्रेता पक्ष खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर लेकर चला गया। क्रेता पक्ष ने विरोध किया। जिसे लेकर विवाद बढ़ गया। आरोप के मुताबिक विक्रेता पक्ष से कृपा शंकर मिश्र पुत्र अनिल ने असलहे से क्रेता पक्ष के मुकेश यादव पुत्र रमेश को गोली मार दी। गोली लगते ही मुकेश जमीन पर गिर पड़ा। गोली चलते ही मौके पर काफी लोग जुट गए और गोली चलाने वाले को पकड़कर जमकर पिटायी की। इसके बाद पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने आरोपित को मय पिस्टल सौंप दिया। पुलिस आरोपित को थाने ले आयी। परिजनों की तहरीर पर आरोपित कृपा शंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने चालान कर दिया। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने