बाइक और कार की टक्कर,महिला की इलाज के दौरान मौत, पति और बेटा घायल

बाइक और कार की टक्कर,महिला की इलाज के दौरान मौत, पति और बेटा घायल

जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के सरोखनपुर गांव के पास शुक्रवार की शाम को फोरलेन पर बाइक और कार की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई और पति व उसका मासूम बेटा घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
शुक्रवार की शाम को भलुआही गांव निवासी शोभित जायसवाल (28) अपने मासूम बेटे की नजर उतरवाने के लिए पत्नी ज्योति जायसवाल (24) बाइक से सरोखनपुर गांव जा रहे थे। वह जैसे ही पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि सड़क पार करने के दौरान कार की चपेट में आ गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आस पास के लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी बदलापुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डाॅक्टरों ने हालात गंभीर होने के कारण तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से ज्योति की स्थिति को देखकर डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिवार के लोग ज्योति को लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने