अजब गजब। अजगर को दुनिया के सबसे खतरनाक शिकारियों में से एक माना जाता है. ये एक ऐसा शिकारी है जो अपने शिकार को डसता नहीं है बल्कि उसे जिंदा निगल जाता है. ये खतरनाक शिकारी बड़े से बड़े जानवर को जिंदा निगल जाता है.
अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जब अजगर गाय के बछड़े को जिंदा निगलने लगा. अजगर बछड़े को दबोचकर उसे निगलने ही वाला था कि तभी पासा पलट गया. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ दिखाई दिया किसी को भी चौंकाने के लिए काफी है.
गाय रूप देखकर डरा सांप
सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि खतरनाक अजगर ने बछड़े को बुरी तरह दबोच लिया. बछड़ा अपनी जगह से हिल भी नहीं पा रहा था. अब सांप उसने निगलने ही वाला था कि तभी बछड़े की मां गाय आ गई. अपने बच्चे को खतरे में देखकर ज्यादातर शांत रहने वाली गाय खूब आक्रामक हो गई. उसने जान की परवाह किए बिना तुरंत अजगर पर हमला कर दिया और ऐसा रूप दिखाया कि सांप भी डर गया.
डरकर खिसकने लगा अजगर
फ्रेम के अगले हिस्से में देख सकते हैं कि गाय लगातार अपने सींग से अजगर पर हमला करती है. वो अपने पैर से भी सांप पर हमला करती है. इधर खतरा महसूस होने पर अजगर खिसकने लगता है और बछड़े को भी अपने साथ घसीटने लगता है. मगर गाय एक बार फिर आक्रामक हो गई. उसने किसी भी हाल ने अपने बछड़े को अजगर को नहीं ले जाने दिया. मालूम होता है कि आखिर में सांप भी हिम्मत हार गया और बिना शिकार के ही निकलना पड़ गया.
यहां देखें अजगर का वीडियो
हजारों लोगों ने देखा वीडियो
बछड़े को निगलने की कोशिश करते हुए सांप का ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. वीडियो कुछ ही घंटे में हजारों की तादाद में व्यूज बटोर चुका है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. मालूम हो कि वीडियो इंस्टाग्राम पर नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है. साभार इंडिया.कॉम।
देखे वीडियो 👇
bilal.ahm4dhttps://www.instagram.com/reel/Cuxo9TmIh1u/?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें