टॉवर पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा

टॉवर पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा

जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में एक कंपनी के टॉवर पर चढ़कर युवक के आत्महत्या करने की सूचना पर पुलिस रातभर हलकान रही। भोर में जब वह टॉवर से उतर कर भागने लगा तो ग्रामीणों ने पकड़ लिया।

रविवार देर शाम एक युवक मरणासन्न हालत में जमुआ गांव स्थित एक निजी कंपनी के टाॅवर पर पड़ा था। ग्रामीणों ने देखा तो आत्महत्या करने की आशंका हुई। ऐसी जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस पहुंची तो रात होने व टॉवर के नीचे झाड़ झंखाड़ के कारण ऊपर चढ़ने में समस्या समझ में आ रही थी। पुलिस ने सुबह होने तक पहरा लगा दिया। सिपाही पहरे पर थे। इसी बीच भोर में युवक धीरे से उतरकर भागने की कोशिश किया तो सिपाहियों ने पकड़ लिया और थाने ले गए। उसने अपना नाम विक्की पुत्र अवधेश राम निवासी जमुआ बताया। साभार ए यू।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने