जौनपुर। वाराणसी लखनऊ रेल प्रखंड पर रविवार को एक युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। घटना रविवार को करीब 11 बजे दिन की है।
घनश्याम यादव (30) पुत्र बाबू राम यादव निवासी थलोई मछली शहर बाइक से गोधुंवा बाजार के पास पहुंचा और रेलवे ट्रैक के बगल बाइक को खड़ी कर दिया। कुछ ही देर के बाद वाराणसी से लखनऊ की तरफ जा रही मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी। लोग दौड़े तब तक युवक का शरीर कई टुकड़ों में कट गया था। जेब से मिले मोबाइल और मोटरसाइकिल के नंबर से युवक की पहचान की गई।
सूचना पर पुलिस पहुंची और घटना की तहकीकात के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन भी मौके पर पहुंचे और दहाड़ मारकर रोने लगे। इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी का कहना है कि युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। इसकी वजह से आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम उठाया है। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें