रायबरेली। शांदी का झांसा देकर कोतवाली में तैनात सिपाही ने युवती का यौन शोषण किया। मामला संज्ञान में आने के बाद सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया गया है। साथ ही सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।
सिपाही छु्टटी पर घर गया था, लेकिन लौटकर कोतवाली में ज्वाइन नहीं किया है।
अंबेडकर नगर जिले के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के फूलपुर की रहने वाली युवती और भदोही जिले के तुलसी पट्टी सीतामढ़ी कोइराना के रहने वाले सिपाही अमित शुक्ला के बीच 2019 में फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी। उस समय सिपाही की तैनाती अयोध्या में जिले में थी। युवती का आरोप है कि दोस्ती होने के बाद उसका अयोध्या आना जाना था, जहां पर सिपाही ने उसके साथ छेड़खानी की थी। इसके बाद सिपाही का तबादला करीब डेढ़ साल पहले रायबरेली जिले की सलोन कोतवाली में हो गया। उसका रायबरेली भी आना जाना था। 13 सितंबर 2020 को सिपाही ने उसे रायबरेली बुलाया। फिर एक होटल में ले गया। यहां उसने प्रसाद के बहाने कोई नशीला पदार्थ खिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसकी अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म किया। जब उसे इस बात की जानकारी हुई तो सिपाही ने शादी करने की बात कही थी। अब सिपाही शादी नहीं कर रहा है।
पीड़िता ने पूरे प्रकरण से एसपी आलोक प्रियदर्शी को अवगत कराया। एसपी के निर्देश पर कोतवाली में सिपाही के खिलाफ युवती के साथ दुष्कर्म करने का केस दर्ज कर लिया गया। एसपी ने बताया कि शादी का झांसा देकर सिपाही पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया है। सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कराकर उसे निलंबित करा दिया गया है। सलोन कोतवाली में तैनात दरोगा नरेंद्र सिंह को प्रकरण की विवेचना सौंपी गई है। उधर, सलोन कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि दो जुलाई को सिपाही छुट्टी लेकर घर गया था। तब से गैर हाजिर चल रहा है। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें