आजमगढ़। नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी को मेहनाजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दिनांक 2 अप्रैल को आवेदक ने तहरीर दिया कि मेरी पुत्री से दिनांक 31 मार्च को सुबह लगभग 11.00 बजे गांव के ही निवासी लालू पुत्र कालिका राजभर ने बहला फुसलाकर कही लेकर चला गया जिसके आधार पर मु0अ0सं0 68/2023 धारा 363,366 भादवि थाना मेहनाजपुर जनपद पंजीकृत किया गया ।
जिसमें विवेचनोपरान्त धारा 376 भादवि व 3 / 4 पाक्सो एक्ट की वृद्धि की गयी।
गिरफ्तारी का विवरण :-
19 जुलाई को व0उ0नि0 शमशाद अली थाना मेहनाजपुर मय हमराह थानाक्षेत्र में गस्त करते हुए परिसिनिया पेट्रोल पम्प के पास मौजूदगी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त लालू राजभर उर्फ सौरभ राजभर इस समय घर पर है और कहीं जाने की तैयारी कर रहा है ।
इस सूचना पर विश्वास करके व.उ.नि. मय हमराह के रवाना होकर अभियुक्त के घर आया तो एक व्यक्ति द्वारा भागने का प्रयास किया गया। शक होने पर हमराह फोर्स की मदद से घेरकर उस व्यक्ति को समय करीब 07.00 बजे पकड़ लिया गया ।
पूछताछ करने पर अपना नाम सौरभ राजभर उर्फ लालू राजभर पुत्र स्व0 कालिका राजभर निवासी ग्राम जमुखा थाना मेंहनाजपुर आजमगढ उम्र करीब 22 वर्ष बताया ।
पंजीकृत अभियोग:-
मु0अ0सं0 68/23 धारा 363,366 ,376 भादवि व 3 / 4 पाक्सो एक्ट।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सौरभ राजभर उर्फ लालू राजभर पुत्र स्व0 कालिका राजभर निवासी ग्राम जमुखा थाना मेंहनाजपुर आजमगढ़। गिरफ्तार करने वाली टीम :-
1. व0उ0नि0 शमशाद अली थाना मेहनाजपुर ,आजमगढ़
2. उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद थाना मेहनाजपुर ,आजमगढ़ 3.हे0का0 जयप्रकाश यादव थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ 4.का0 आदर्श मिश्रा थाना मेहनाजपुर।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें