जींद। हरियाणा के जींद में दनौदा खुर्द निवासी महिला नहीं चाहती थी कि शराबी पति की छाया उसकी बेटियों पर पड़े। पति से पीछा छुड़ाने के लिए उसने अपनी नौ माह की दो मासूम जुड़वां बच्चियों को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने मंगलवार सुबह महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने खुद ही वारदात का खुलासा कर दिया। इस बीच. ड्यूटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र भारद्वाज की देखरेख में पुलिस टीम ने दोनों बच्चियों के शवों को श्मशान घाट से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज खानपुर भिजवा दिया।
गांव दनौदा खुर्द निवासी जगदीप ने सोमवार देर शाम सदर थाना नरवाना पुलिस को दी शिकायत में बताया उसकी शादी दो फरवरी 2022 को सोनीपत जिले के गांव जागसी निवासी शीतल के साथ हुई थी। 15 नवंबर 2022 को शीतल ने दो जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया। इनके नाम जानकी व जाह्नवी रखे गए। 12 जुलाई 2023 को दोनों बेटियों की अचानक मौत हो गई।
श्मशान घाट से दोनों बच्चियों के शव को निकालते कर्मचारी।
जगदीप ने कहा कि 12 जुलाई को वह मजदूरी करने के लिए गया हुआ था। जब वह दोपहर को वापस आया तो उसे पता चला कि उसकी बेटियों की मौत हो गई। प्राकृतिक मौत समझकर उन्होंने अपनी बेटियों के शवों को दफना दिया।
इसी बीच, उसकी भाभी भतेरी ने जानकारी दी कि दोनों बच्चियों को उसकी पत्नी शीतल ने तकिए से मुंह दबाकर मारा है। सोमवार को जब शीतल से दोनों बच्चियों की मौत के बारे में पूछा गया तो उसने दोनों की हत्या करने की बात स्वीकार की। सोमवार शाम को उसने पुलिस को इसकी शिकायत दी। नरवाना पुलिस ने शीतल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मंगलवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी शीतल ने पुलिस को बताया कि उसका पति शराब पीकर उससे झगड़ा करता था। इसलिए उसने पति से पीछा छुड़वाने के लिए अपनी दोनों बच्चियों की हत्या कर दी। उसने सोचा था कि इसके बाद वह अपने पति से तलाक ले लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
वर्जनमंगलवार सुबह शीतल को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई। उसने स्वीकार किया कि वह उसने अपनी दोनों बच्चियों की हत्या कर दी है। उसे आत्मग्लानि हुई तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने मंगलवार सुबह दोनों बच्चियों के शव को श्मशान घाट से निकालकर मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। - आत्माराम, सदर थाना नरवाना प्रभारी। साभार ए.यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें