बदमाश लड़की को अगवा करने की कर रहे थे कोशिश,कुत्ते ने बदमाशों को सिखाया सबक,देखे वीडियो

बदमाश लड़की को अगवा करने की कर रहे थे कोशिश,कुत्ते ने बदमाशों को सिखाया सबक,देखे वीडियो

अजब गजब। कुत्ते को यूं ही वफादार जानवर नहीं कहा जाता है. यह अपने मालिक के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा करने में भी अपनी जान लगा देते हैं. अब तक आपने इनकी वफादारी के एक से एक हैरतअंगेज किस्से सुने होंगे.

मगर अब जो किस्सा हम आपको बताने वाले हैं, उसे सुनकर आप भी अपने घर में एक डॉग लाने पर विचार करने लगेंगे. दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता एक लड़की को बदमाशों के शिकंजे में जाने से बचाता हुआ नजर आ रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की सड़क पर चल रही थी. तभी एक कार उसका पीछा करते हुए आती है और लड़की के आगे आकर रुक जाती है. कार में से एक शख्स निकलता है, जिसकी मंशा लड़की को किडनैप करने की होती है. यह देखकर लड़की सकपका जाती है और कदम पीछे खींचने लगती है. यह देखकर शख्स भी कार पीछे की ओर लाता है और लड़की को दबोचने के लिए कार से निकलता है.

कुत्ते को लग जाती है भनक

हालांकि इसी दौरान एक कुत्ते को घटना की भनक लग जाती है और वह दौड़ते हुए शख्स के पीछे आता है. जैसे ही शख्स कुत्ते को देखता है, उसके रोंगटे खड़े हो जाते हैं और वो गाड़ी में वापस बैठकर चुपचाप निकल लेता है. कुत्ता कुछ दूर तक कार का पीछा भी करता है. यह देखकर पास खड़ी लड़की के हाथ-पांव फूल जाते हैं. वह काफी देर तक यही सोचती रहती है कि उसके साथ यह हुआ क्या है.

यूजर्स ने की कुत्ते की तारीफ

वीडियो के अंत में इस घटना से डरकर लड़की रोने लगती है और वहां से चली जाती है. अब इस घटना में आगे क्या हुआ, इस बारे में तो फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. हालांकि हर कोई लड़की की जान बचाने वाले डॉग की तारीफ करता नजर आ रहा है. साभार एबीपी न्यूज।

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/Human101Nature/status/1674462734581383168?t=-ZU5YGLRmYc7aK4NWVQUqA&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने