माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी के होटल में उपजिलाधिकारी के अगुवाई में छापेमारी

माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी के होटल में उपजिलाधिकारी के अगुवाई में छापेमारी

गाजीपुर। माफिया मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों व रिश्तेदारों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को उपजिलाधिकारी भारत भार्गव की अगुवाई में कई विभागों के अधिकारियों ने यूसुफपुर बाजार स्थित अंसारी के करीबी के होटल मिडटाउन में छापेमारी की।

इस दौरान होटल के सभी कमरों की सघन तलाशी ली गई। कागजातों की जांच की गई।

यूसुफपुर बाजार में स्थित जुफैल के होटल मिडटाउन में जब एकाएक प्रशासनिक अमला पहुंचा तो बाजार में हड़कंप मच गया। राजस्व, श्रम प्रवर्तन, नगर पालिका परिषद, विद्युत, राज्य कर विभाग, पुलिस एवं फायर ब्रिगेड के अधिकारी पहुंचे। सभी ने अपने-अपने विभाग से संबंधित जांच पड़ताल की। अब सभी लोग उप जिलाधिकारी को रिपोर्ट देंगे। उपजिलाधिकारी ने बताया कि होटल में किसी भी प्रकार की अनियमितता या गड़बड़ी मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

बताया जा रहा है कि समाधान दिवस में शिकायत आई थी। जीएसटी नहीं भरने की भी शिकायत थी। इस दौरान जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदु, सीओ हितेंद्र कृष्ण, विद्युत विभाग के एसडीओ सत्यम त्रिपाठी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी पंचेश्वरी, राज्य कर अधिकारी दीपक सिंह, अतुल यादव, नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद के अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र कुमार राव, शाहनिंदा चौकी प्रभारी केपी सिंह और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौजूद रहे। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने