जौनपुर। स्थानीय नगर मडियाहूं में बिजली चोरी रोकने के लिए बुधवार देर रात अधीक्षण अभियंता आर. बी.राय व अधिशासी अभियंता दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। जिसमें करीब आधा दर्जन लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए।
सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। एसडीओ सौरभ मिश्रा ने बताया कि मडियाहूं नगर में चोरी से बिजली का उपयोग करने की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कई घरों में कटिया मार बिजली चोरी पकड़ी गयीं। सभी के विरुद्ध बिजली थाने में एफ.आई.आर. दर्ज कराई गयीं। नगर के भंडरिया टोला वार्ड,कसाब टोला वार्ड तथा अन्य वार्डो में चेकिंग अभियान चला। अधीक्षण अभियंता राजकुमार राय ने बताया कि यह औचक निरीक्षण किया गया है। जिसमे कई घरों में रात को कटिया मारकर बिजली चोरी कर लाईट जलाते हुए लोग पकड़े गए। उन्होंने कहा यह अभियान लगातार चलता रहेगा। नगर के समस्त लोगों से अपील किया कि बिजली चोरी न करें अगर कोई चोरी करते हुए पाया जायेगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अधिशासी अभियंता दिग्विजय सिंह ने बताया कि ओवरलोड हो जाने से बिजली की समस्या पैदा हो रही है। और ट्रांसफार्मर जल जा रहा है। विभाग के लोगों से जानकारी मिली थी कि लोग रात्रि में कटिया मार कर बिजली चोरी कर रहे है। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें