रामनरेश प्रजापति,जौनपुर
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान में प्रोफेसर देवराज सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया।
दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान में रज्जू भैया संस्थान के भौतिकी विभाग के प्रोफेसर डॉ देवराज सिंह को कुलपति द्वारा निदेशक नामित किया गया है। पूर्व निदेशक मंगला प्रसाद यादव ने प्रोफ़ेसर देवराज सिंह को विभाग का चार्ज सौंपा। इस अवसर पर विभागीय शिक्षकों और छात्रों ने माल्यार्पण कर तथा पौध भेंटकर नये निदेशक का स्वागत किया। छात्रों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर देवराज सिंह ने कहा कि मेरी प्राथमिकता छात्र हित में संस्थान को आगे ले जाना होगा। छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय परिसर में एल.एल.एम पाठ्यक्रम भी चलाया जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस संबंध में कुलपति से बातचीत कर आवश्यक कदम उठाया जाएगा। बी.ए.एलएल.बी (ऑनर्स ) कोर्स एक रोजगार परक पाठ्यक्रम है जिसमें प्रवेश लेना और पढ़ाई करना गौरव की बात होती है। हमारी प्राथमिकता होगी कि यहां से पढ़कर निकलने वाले छात्र देश और दुनिया में संस्थान और इस विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर विभागीय शिक्षक डॉ अनुराग मिश्र,डॉ वनिता सिंह, डॉ राजित राम सोनकर, डॉ. श्री प्रकाश यादव, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ प्रमोद कुमार ,डॉ अंकित सिंह, डॉ राहुल राय, डॉ. दिनेश कुमार सिंह ,डॉ इंद्रजीत सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
![]() |
फाइल फोटो |
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें