मुजफ्फरपुर। हाल के दिनों में एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्या का मामला सामने आने के बाद अब कई राज्यों से इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला अब बिहार के मुजफ्फरपुर से आया है।
यह मामला भी एकदम ज्योति मौर्य जैसा ही है जहां पहले एक शख्स को 9वीं की छात्रा से प्यार होता है फिर दोनों शादी रचाते हैं। शादी के बाद फिर कर्ज लेकर अपनी पत्नी की पढ़ाई पर खर्च कर उस दरोगा बनने में आर्थिक मदद करता है। लेकिन फिर दरोगा बनते ही पत्नी दगा दे गई।
क्या है मामला
दरअसल, मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक प्रियरंजन नाम के शख्स ने अपनी ही दारोगा पत्नी पर पुरुष दरोगा मित्र के साथ प्रेम-संबंध का आरोप लगाते हुए कहा कि अब वह साथ रहना नहीं चाहती। इस मामले में पति ने आईजी, एसएसपी और एसडीओ पूर्वी से भी लिखित शिकायत भी की है। 34 साल के प्रियरंजन के मुताबिक साल 2009 में ज्योति से लव मैरिज की थी। सबकुछ एक दम सही चल रहा था। ज्योति को पढ़कर कुछ बड़ा करने की इच्छा थी।
प्रियरंजन के मुताबिक उसने पत्नी को पढ़ाया-लिखाया। ज्योति ने दरोगा का फॉर्म भरा और परीक्षा सेंटर के सेटिंग के लिए 10 लाख रुपये मांगा। प्रियरंजन का कहना है कि ज्योति ने सोमेश्वर झा, जो उसकी कोचिंग में ही पढ़ता था, उसने 10 लाख रुपये भी मुझसे लिए। मैंने जमीन बेचकर और दोस्तों से कर्ज लेकर 10 लाख रुपये दिए। अब दोनों दरोगा हैं और ज्योति मेरे साथ रहना नहीं चाहती। साभार वन इंडिया।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें