घर के बाहर बदामदे में सो रहे अधेड की गोली मारकर हत्या, एसपी घटना स्थल पर पहुंच कर किया निरीक्षण

घर के बाहर बदामदे में सो रहे अधेड की गोली मारकर हत्या, एसपी घटना स्थल पर पहुंच कर किया निरीक्षण

गाजीपुर। भुडकुडा थाना क्षेत्र के रामबन गांव निवासी अधेड की शनिवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। रविवार की सुबह जब लोगों को जानकारी होते तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पुलिसकर्मी पहुंचे। इसके बाद घटनास्थल पर एसपी ओमवीर सिंह भी पहुंचकर निरीक्षण किया। वहीं आसपास के लोगों से जानकारी ली। पुलिस प्रथम दृष्टया जमीन विवाद में हत्या की उम्मीद जता रही है।

बता दें कि रामबन गांव निवासी गोविंद चौहान पुत्र स्व: शिवनाथ चौहान घर के बार बदामदे में सोए थे। वहीं समीप में ही पत्नी भी सोई थी। सोने के दौरान ही देर रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया। सुबह में पत्नी ने देखा की सिर से खून निकल रहा है। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजनों ने पुलिस को हत्या की सूचना दिया। हत्या की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंची। वहीं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों सहित परिजनों से पूछताछ किया। एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने