फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लड़की से की दोस्ती,बनाए शारीरिक संबंध,शादी की बात पर वीडियो वायरल करने की दी धमकी

फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लड़की से की दोस्ती,बनाए शारीरिक संबंध,शादी की बात पर वीडियो वायरल करने की दी धमकी

प्रतापगढ़ । जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने फेक नाम की फेसबुक आईडी बनाकर एक लड़की से दोस्ती की. इसके बाद दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी और शारीरिक भी संबंध बने.

इसके बाद जब लड़की ने उससे शादी की बात कही तो युवक ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इसी के साथ उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी.इस मामले में अव लव जिहाद का एंगल भी सामने आ रहा है.

मान्धाता थाना इलाके की रहने वाली युवती ने अब इस मामले में अपनी शिकायत पुलिस को दर्ज कराई है. पीड़िता का आरोप है कि 12 मार्च 2017 को फेसबुक पर उसकी दोस्ती गौरव सिंह से हुई. इसके बाद दोनों की बीच चैटिंग शुरू हुई. इसके बाद दोनों की मुलाकातें होनी लगी. जब लड़की अपनी बहन के घर गई तो उसके बाद भी दोनों मिलते रहे. 6 सालों में दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने. इसके बाद जब लड़की ने शादी का दबाव बनाया तो लड़का मुकर गया.

30 मई को लड़की को पता चली सच्चाई

पीड़िता का आरोप है कि इस साल 30 मई को उसको जानकारी मिली कि जिस शख्स से वह प्यार करती है वह मुसलमान है और उसका नाम अब्दुल्ला है. अबदुल्ला रानीगंज थाना इलाके के तिवारीपुर का रहने वाला है और फिलहाल वह और उसका परिवार शहर के बिक्रम चौराहे के पास किराए के मकान में रहता है. पीड़िता ने अपने आरोप में ये भी कहा कि अब्दुल्ला के इस काम मे उसके मां बाप और भाई भी शामिल हैं.

वीडियो वायरल करने की दी धमकी

शादी का दबाव बनाने पर अब्दुल्ला ने उसके साथ संबंध बनाने की वीडियो वायरल करने की धमकी दी. उसके दोस्त आमिर खान ने उसे फोन कर धमकी दी कि वो कि अब्दुल्ला से समझौता कर ले नहीं तो तुम्हारे परिवार को बर्बाद कर दूंगा और मरवा दूंगा. आमिर ने उससे कहा कि उसके पास उसका वीडियो भी. इसके बाद पीड़िता पुलिस अफसरों के पास न्याय की फरियाद लेकर पहुचीं.

इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. लेकिन वो कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए. साभार टीवी 9.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने