सीमा हैदर की कहानी किसी पजल से कम नहीं,लव स्टोरी में Triangle! गुलाम, सचिन के बाद अब एजाज़ की एंट्री

सीमा हैदर की कहानी किसी पजल से कम नहीं,लव स्टोरी में Triangle! गुलाम, सचिन के बाद अब एजाज़ की एंट्री

न्यूज डेस्क। पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भागकर भारत आई सीमा हैदर की कहानी किसी पजल से कम नहीं है. पहले इस कहानी में सिर्फ सचिन के साथ ही उसका नाम जुड़ रहा था. दोनों ने दावा किया कि इन्हें पबजी खेलते वक्त प्यार हो गया.

पहले फोन पर बात करते थे. फिर वीडियो कॉल करने लगे. फिर सीमा बच्चों के साथ शारजाह के रास्ते काठमांडू पहुंची और फिर वहां से भारत आ गई. दोनों को गिरफ्तार किया गया था, बाद में जमानत मिल गई. अब सीमा को लेकर नई बातें सामने आ रही हैं.

गुलाम हैदर का वीडियो सामने आया

पहले तो सचिन और सीमा की कहानी ही सामने आई थी. बाद में इसमें गुलाम हैदर का नाम जुड़ गया. इस शख्स ने सऊदी अरब से वीडियो जारी किया और कहा कि वो सीमा का पहला पति है. उसने अपने बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजने की अपील भी की. गुलाम ने कहा कि सीमा और उसकी 2014 में लव मैरिज हुई थी. वो 2019 में सऊदी अरब चला गया. उसने कहा कि वो पैसे भेजा करता था. हालांकि सीमा ने कहा कि उसके और गुलाम हैदर के बीच झगड़े होते थे. उसने कहा कि वो अब उसे अपना पति नहीं मानती. वो सचिन को ही पति मानती है.

कहानी में एजाज का नाम जुड़ा

इस कहानी में अब एक तीसरे पुरुष का नाम जुड़ गया है. इसका नाम एजाज बताया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि सीमा एजाज के साथ रील बनाया करती थी. इनके कुछ वीडियो भी सामने आए. दोनों के रिश्ते को लेकर तरह तरह की बातें की जाने लगीं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि सीमा एजाज के पैसे लेकर भागी है. वो उससे शादी करना चाहती थी. इसके बाद सीमा ने एजाज के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताने के लिए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सीमा ने बताया है कि उसका और एजाज का क्या रिश्ता था.

एजाज के साथ रिश्ते पर क्या बोली सीमा?

सीमा ने कहा कि वो मेरे भाई समान थे. मुझे नहीं लगता वो मेरे लिए ऐसी बातें करते होंगे. मुझे नहीं पता ये बातें क्यों की जा रही हैं. उसी के बारे में मैं बताना चाहती हूं. मैंने उसी के लिए ये वीडियो बनाया है. वो हसीना के बेटे थे. जीनत के भाई हैं. मेरे मकान मालिक के भांजे हैं. तो वो आते जाते थे. हमारे अच्छे रिलेशन थे, पूरा परिवार था. वो मुझे कभी कभी परिवार की तरह रखते थे. एक बार हम शादी पर बाजार में शॉपिंग करने गए थे. तभी हमने एक वीडियो बनाया था. बाद में घर पर भी एक वीडियो बनाया. इसका ये हरगिज मतलब नहीं कि मेरा उससे कोई गलत रिश्ता था. कोई भी गलत बात कहने से पहले एक बार जान लें फिर बताएं. साभार आज तक।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने