मायके आई नवविवाहिता अपने प्रेमी संग फरार,10 दिन पहले ससुराल से मायके आई थी महिला

मायके आई नवविवाहिता अपने प्रेमी संग फरार,10 दिन पहले ससुराल से मायके आई थी महिला

पानीपत। हरियाणा में एक नवविवाहिता अपने प्रेमी संग फरार हो गई. महिला की हाल ही में शादी हुई थी और 10 दिन पहले ससुराल से मायके आई थी. वहीं महिला घर से 1 लाख कैश और अन्य जरूरी सामान लेकर फरार हो गई. महिला के पिता में मामले में पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि युवक उनकी लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले गया है.

10 दिन पहले आई थी ससुराल से

महिला के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी 22 साल की लड़की, जिसकी हाल ही में शादी हुई थी. वह 4 अगस्त सुबह 11 बजे घर से बिना किसी को बताए गायब हो गई. वह 10 दिन पहले ही ससुराल से मायके आई थी.

बहला-फुसला कर ले गया आरोपी युवक
उन्होंने उसकी कई जगह तलाश की. उसकी सहेलियों के घर समेत कई जगह उसी पूछताछ की और ढूंढा गया, लेकिन कही उसका कोई पता नहीं लगा. इसके बाद महिला के पिता ने शक जताया कि उसकी बेटी को मनिंदर निवासी गांव कुटानी शादी की नीयत से बहला-फुसला कर अपने साथ भगा ले गया है. उसकी बेटी घर से 1 लाख रुपये भी साथ ले गई. कैश के अलावा वह घर से अन्य जरूरी सामान भी ले गई है.

शादी से पहले दोनों में होती थी बातचीत
पुलिस को जांच के दौरान पता लगा कि महिला की शादी से पहले युवक से बातचीत होती थी. वहीं पहले भी इन दोनों ने कई बार भागने की कोशिश की थी, लेकिन समझाने पर लड़की मान गई थी. इसके बाद उसकी बिरादरी के किसी लड़के से शादी कर दी गई. वहीं शादी के बाद दोनों संपर्क में आ गए. मामले में महिला के पिता का कहना है कि आरोपी युवक उसे बहला फुसला कर ले गया है. साभार जी मीडिया।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने