अजब गजब। एक वक्त था, जब महिलाओं की शादी के मामले में अपनी च्वाइस कम ही होती थी. इसकी वजह थी कि वो सेल्फ डिपेंडेंट नहीं होती थीं, ऐसे में माता-पिता के चुने हुए शख्स के साथ पूरी ज़िंदगी बिताना उनकी मजबूरी बन जाती थी. आजकल वक्त बदल चुका है और महिलाएं पहले से काफी अलग सोच रखती हैं. उन्हें जब तक मनपसंद साथी नहीं मिले, वो शादी नहीं करना चाहतीं.
एक ऐसी ही महिला मिस्टर परफेक्ट की तलाश में अपनी ज़िंदगी के 41 साल बिता चुकी है. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक क्लेयर डी नाम की इस महिला की शादी साल 2020 में खत्म हुई थी और तब से वो सिंगल है. एक बेटी की मां क्लेयर का कहना है कि वो अपनी ज़िंदगी के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहतीं. यही वजह है कि 1000 मर्दों से प्रोफाइल मैच होने के बाद भी वो किसी को डेट नहीं कर रही हैं.
सिर्फ महीने भर चल पाई शादी
क्लेयर पेशे से गायिका हैं और उनका कहना है कि वो टिंडर, फेसबुक डेटिंग और भी कई ऐप्स पर अपना प्रोफाइल डाल चुकी हैं. वो अब तक 1000 मर्दों के साथ प्रोफाइल मैच होते हुए भी देख चुकी हैं. बावजूद इसके 3 साल में उन्हें कोई ऐसा शख्स नहीं मिला, जिससे वो शादी कर सकें. उन्होंने साल 2020 में ही शादी की थी, जो सिर्फ एक महीना चली. हालांकि इस रिलेशन में वो शख्स ही उन्हें छोड़कर चला गया, जिससे वो प्रेग्नेंट थीं. इस घटना के बाद से तो वो बिल्कुल समझौता नहीं करना चाहतीं और उसी से शादी करेंगी, जो उनके पैरामीटर पर खरा उतरता हो.
आखिर क्या चाहती है महिला?
हां, ये जानना ज़रूरी है कि आखिर क्या चाहती हैं क्लेयर, जो उन्हें 1000 मर्दों में नहीं मिला. सबसे पहले तो वो बिना शर्त प्यार देने वाला इंसान चाहती हैं. देखने में उन्हें मसल मैन नहीं बल्कि मर्दों जैसा अधेड़ आदमी चाहिए, जिसका कद 6 फीट हो क्योंकि खुद भी लंबी हैं. उन्हें गंजा आदमी नहीं चाहिए. उन्हें ऐसा आदमी चाहिए, जो उन्हें हर तरह से पैंपर करे और दिखाता रहे कि वो उन्हें कितना चाहता है. उन्हें मम्माज़ ब्वॉय बिल्कुल नहीं चाहिए. अगर कोई इन सारे पैरामीटर्स को पूरा करने के साथ-साथ अमीर भी हो, तो वो क्लेयर के लिए परफेक्ट होगा. साभार न्यूज 18.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें