मनबढों ने विद्यालय में पानी की पाइप की सप्लाई काटी,स्कूल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले 4 के खिलाफ केस दर्ज

मनबढों ने विद्यालय में पानी की पाइप की सप्लाई काटी,स्कूल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले 4 के खिलाफ केस दर्ज

रामनरेश प्रजापति,जौनपुर

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के संत प्रसाद सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल मिसिरपुर में 24 अगस्त को विद्यालय में पानी की पाइप की सप्लाई को ही मनबढों ने काट दी।पाइप की सप्लाई के काटने से विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों के पीने के लिए पानी की समस्या बढ़ गई। इससे स्कूल में न केवल बच्चों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है बल्कि अन्य जरूरी कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।इस बात की जानकारी प्रबंधक डॉ
.विनोद कुमार सिंह 'वत्स' ने थानाध्यक्ष को लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देकर दी है। शिकायतकर्ता  ने थानाध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की है।

गौरतलब है कि 17 अगस्त की रात करीब 8:15 बजे विद्यालय  में प्रकाश उर्फ गुंडेबाज पुत्र रघुवर, जयप्रकाश उर्फ  लेदे पुत्र रघुवर, शनि पुत्र प्रकाश उर्फ गुंडे बाज, मनी पुत्र जयप्रकाश उर्फ  लेदे अरुण उर्फ मिक्कल पुत्र  राम अचल नाम जद आरोपी दर्शाये गए थे। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी थानाध्यक्ष को उपलब्ध कराई गई थी। शिकायतकर्ता का कहना है कि विद्यालय की  संपत्ति को क्षतिग्रस्त किया गया जिसकी अनुमानित कीमत करीब 20000 रुपए है। उपरोक्त आरोपियों में से प्रकाश उर्फ गुंडेबाज पुत्र रघुवर, जयप्रकाश उर्फ  लेदे पुत्र रघुवर, शनि पुत्र प्रकाश उर्फ गुंडे बाज, मनी पुत्र जयप्रकाश उर्फ  लेदे के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 427 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। कानून और शांति व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने वाले बेखौफ अराजक तत्वों को पुलिस का कोई डर नहीं है। मुकदमा दर्ज होने के बावजूद घटना को अंजाम देने वाले दबंगों का  हौसला सातवें आसमान को पार कर गया है। कार्रवाई के बाद भी लगातार विद्यालय की संपत्ति को  क्षति पहुंचाकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दी जा रही है।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने