रामनरेश प्रजापति,जौनपुर
जौनपुर (शाहगंज)। 14 वां राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023 का आयोजन लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन तथा यूपी गुडविल ताइक्वांडो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। चैंपियनशिप के मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रहे।तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल पट्टी नरेंद्रपुर जौनपुर के छात्र-छात्राओं में अपने संवर्ग में कक्षा 2 की 6 वर्षीया छात्रा समृद्धि सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त करके प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान दिलाया। देश के विभिन्न राज्यों से आये छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । अन्य प्रदेशों के छात्र-छात्राओं के बीच संघर्षपूर्ण प्रदर्शन में अंततः समृद्धि सिंह ही अपने संवर्ग में स्वर्ण पदक विजेता बनीं। इसी विद्यालय की मानसी बिंद तथा आस्तिक यादव अपने वर्ग में रजत पदक तथा आदर्श कुमार ने कांस्य पदक पाकर विद्यालय परिवार का मान पूरे देश में बढ़ाया है। समापन पर यह सम्मान यूपी एटीएस के अपर पुलिस महानिदेशक नवीन अरोड़ा के हाथों मिला।अपनी उम्र के सभी बच्चों में 6 वर्ष की इस बच्ची ने अपनी उत्कृष्ट उपलब्धि से क्षेत्र की छवि पूरे देश में स्थापित किया है।ग्रामीण और अत्यंत पिछड़े इलाके में संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता का अभाव होने के बावजूद देहात की मिट्टी की सुगंध रंग लाई ।इस नन्ही सी बच्ची ने यह साबित कर दिया कि प्रतिभाओं के लिए संसाधनों की कमी सफलता में बाधा नहीं डाल सकती बशर्ते मंजिल हासिल करने का जुनून हो।
श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के पूर्व प्रधानाचार्य व स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त डॉ.रणजीत सिंह ने इस जीत पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।उन्होंने कहा कि प्रतिभाएं कहीं भी पैदा हो सकती हैं यदि उन्हें तराशा जाए और अवसर प्रदान किया जाए। विद्यालय के प्रबंध निदेशक, कोच,प्रधानाचार्य ,शिक्षकों और छात्र छात्राओं को धन्यवाद और आशीर्वाद देता हूं जिन्होंने बच्चों को उड़ान भरने के लिए खुला आसमान दिया।रात -दिन इनके लिए प्रयत्न किया।पूरा क्षेत्र, जनपद और प्रदेश गौरवान्वित है ।मुझे उम्मीद है और विद्यालय भी इससे प्रेरणा लेंगे। विद्यालय के प्रबंध निदेशक संजय सिंह ने कहा कि विद्यालय परिवार ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश के लिए यह सुनहरा अवसर और गौरवशाली क्षण है। इस सफलता से अन्य छात्रों को भविष्य उज्जवल करने के लिए एक सकारात्मक संदेश जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से छात्रों में शारीरिक, बौद्धिक ,आध्यात्मिक सामाजिक क्षेत्र में विकास होगा जिससे एक श्रेष्ठ नागरिकता का मार्ग प्रशस्त होगा और तभी बहुमुखी प्रतिभाओं का विकास हो सकता है ।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें