फरार चल रहे आरोपियों के घर जौनपुर पुलिस ने पहुचकर डुग्गी मुनादी के साथ धारा 82 नोटिस चस्पा किया

फरार चल रहे आरोपियों के घर जौनपुर पुलिस ने पहुचकर डुग्गी मुनादी के साथ धारा 82 नोटिस चस्पा किया

प्रयागराज। हंडिया थाना क्षेत्र के कस्बा बरौत व रसार गांव मे काफी दिनों से फरार चल रहे आरोपियों के घर जौनपुर पुलिस ने पहुचकर डुग्गी मुनादी के साथ धारा 82 नोटिस चस्पा किया। बरौत गांव निवासी अभियुक्त सलीम पुत्र मोहम्मद बब्बू तथा रसार गांव निवासी छोटू उर्फ धर्मेंद्र पुत्र राम बहादुर उर्फ बड़काऊ मुकदमा संख्या 71/2023 धारा 429, 3/5ए/8 गोवध निवारण एक्ट, पशु क्रूरता निवारण एक्ट 82 सीआरपीसी नोटिस उप निरीक्षक साहब लाल द्वारा किया गया।

चस्पा के दौरान डुग्गी मुनादी भी कराई गई। जफराबाद जौनपुर थाना के उप निरीक्षक साहब लाल ने बताया कि धारा 82 का नोटिस चस्पा होने के बाद भी अभियुक्त ने सरेंडर नहीं किया तो धारा 83 के तहत संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने