छापेमारी करने गए थाना प्रभारी पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग,उपचार के दौरान मौत

छापेमारी करने गए थाना प्रभारी पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग,उपचार के दौरान मौत

समस्तीपुर । जिले के मोहनपुर ओपी थाना प्रभारी नंद किशोर यादव की मौत हो गई है. देर रात वो दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में छापेमारी करने गए थे. इसी दौरान 8 से 10 बदमाशों ने उन पर फायरिंग की थी.

गोली उनके सिर में लगी थी. इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

बता दें कि मोहनपुर ओपी थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से भैंस चोरी की घटनाएं हो रही थीं. जांच के दौरान पता चला था कि नालंदा का एक गिरोह इन वारदातों को अंजाम दे रहा है. इस पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी नंद किशोर यादव ने कई भैंस बरामद की थीं. एसपी विनय तिवारी ने बताया कि बीती रात थाना प्रभारी ने छापेमारी कर तीन चोरों को गिरफ्तार कर और कुछ भैंस बरामद कर लौट रहे थे. इसी बीच थाना प्रभारी को सूचना मिली कि कुछ चोर दलसिंहसराय में छुपे हुए हैं. इस पर वो छापेमारी करने के लिए पहुंचे थे.

तभी वहां मौजूद करीब 10 बदमाशों ने अंधेरे में ही फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान गोली सीधे थाना प्रभारी के सिर में लगी. पुलिस कर्मियों ने आननफानन उन्हें दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए बेगूसराय रेफर कर दिया.

यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि तीन कथित पशु तस्कर हिरासत में हैं. उनके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए दलसिंहसराय एसडीपीओ दिनेश पांडे के नेतृत्व में तलाशी अभियान जारी है. साभार जेएसआर।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने