गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के सिंचाई विभाग तिराहे पर बुधवार की सुबह गलत लेन में चल रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने स्कूटी सवार छात्र को टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही परिजन जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद घर पर कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार लंकार निवासी श्याम मोहन गुप्ता उर्फ पिंटू की किराने की दुकान है। उनका इकलौता लड़का 22 वर्षीय शिवम गुप्ता स्कूटी से गोराबाजार की तरफ कोचिंग करने जा रहा था। सिंचाई विभाग तिराहे के पास गलत लेन में आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। शिवम गंभीर रुप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने देखते ही परिजनों को व पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजन व पुलिस शिवम को जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही बाइक सवार का पता लगा लिया जाएगा। घटना के बाद श्याम मोहन, उनकी पत्नी व बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। शिवम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें