चोरी की योजना बनाते तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,अंगूठी व चोरी के उपकरण बरामद

चोरी की योजना बनाते तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,अंगूठी व चोरी के उपकरण बरामद

जौनपुर। चंदवक पुलिस ने रविवार की रात बजरंग नगर जरासी मार्ग के बहद अइलिया गांव से चोरी की योजना बनाते समय तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जबकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए तीन फरार हो गए।

गिरफ्तार आरोपियों की तलाशी में एक सोने की अंगूठी व चोरी करने में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने तीनों का चालान कर दिया।
चंदवक थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह हमराहियों के साथ गश्त कर रहे थे। सूचना मिली कि बजरंगनगर जरासी मार्ग पर बहद अइलिया गांव में छह चोर चोरी की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन को मौके से दबोच लिया। इनके पास से तलाशी में सोने की एक अंगूठी, सरिया, पेचकस, पिलास, संबल मिला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों का चालान कर दिया। फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। साभार ए यू।

पकड़े गए आरोपी 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने