खेल-खेल में हुए विवाद में मासूम पर लकड़ी के बेंत से जानलेवा हमला,अस्पताल ले जाते समय मासूम में तोड़ा दम

खेल-खेल में हुए विवाद में मासूम पर लकड़ी के बेंत से जानलेवा हमला,अस्पताल ले जाते समय मासूम में तोड़ा दम

आजमगढ़ । जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र में एक दिन पूर्व बच्चों के खेल-खेल में विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा कि पड़ोसी हिसामुद्दीन ने एक लकड़ी के बेंत से समीकून्नीशा के सर पर पीछे से वार कर दिया। जिससे समीकू निशा वहीं गिर गई पास पड़ोस के और परिवार के लोगों द्वारा उन्हें जिला अस्पताल ले लाया गया जहां रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। इस मामले में परिजनों द्वारा बिलरियागंज थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया था। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में नासरीन ने आरोप लगाया कि दरवाजे के पास बच्चे आपस मे खेल रहे थे। कि एक दूसरे के ऊपर छीटा पड़ने की बात को लेकर हुए विवाद में प्रतिपक्षी इसामुद्दीन उर्फ सेफ पुत्र जमालुद्दीन व शमशुल पत्नी जमालुद्दीन आकर वादिनी की मां समीउन को लकड़ी के फट्टे से सिर मार देने से घायल हो गयी तथा चिकित्सालय में मृत्यु हो गयी।

नहर से आरोपी को किया गया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इस मामले में इसामुद्दीन और शमशुल के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की शमशुल कहीं जाने की तैयारी कर रही है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया। आरोपित महिला को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। साभार डीबी।

पुलिस की गिरफ्त की महिला 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने