गैर इरादतन हत्या के एक आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गैर इरादतन हत्या के एक आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा बाजार तिराहे के पास से शनिवार को पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दो सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

आरोपितों ने फसल सुरक्षा के लिए खेत के मेड़ पर बांस बल्ली के सहारे नंगा तार घेरकर झटका मशीन लगा रखा था। नंगे तार की चपेट में आने से गुरुवार को एक किशोर की मौत हो गई थी। नाराज परिजनों ने आरोपितों के घर में जमकर तोड़फोड़ भी किया था।
प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह ने बताया कि शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि बियसियां गांव निवासी गैर इरादतन हत्यारोपित श्रवण तिवारी पिलकिछा बाजार के तिराहे पर खड़ा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। मालूम हो कि आरोपित ने लगभग दो बीघा भूमि के चारों तरफ छुट्टा पशुओं से बचाव के लिए तार घेरकर झटका मशीन से करंट दौड़ाया था। इसी के भीतर मक्के की फसल बोया था। तार में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से धर्मेन्द्र निषाद का 16 वर्षीय पुत्र राजकुमार की मौत हो गई थी। गिरफ्तार आरोपित का चालान न्यायालय भेज दिया। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने