जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के भिदूना क्षेत्र हल्का लेखपाल मुकेश यादव को सात हजार रुपये रिश्वत लेते समय सोमवार को भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने पकड़ लिया। क्षेत्र के एक किसान की शिकायत पर वाराणसी से पहुंची टीम ने उसे पकड़कर थाने ले गई, जहां मुकदमा दर्ज किया गया।
लेखपाल जमीन की पैमाइश करने के बदले रिश्वत ले रहा था।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन के निरीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि भिदूना गांव निवासी सुनील सिंह ने शिकायत किया था कि वह संपूर्ण समाधान दिवस में अपनी जमीन की पैमाइश कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। लेखपाल मुकेश यादव से पैमाइश करने और रिपोर्ट लगवाने के लिए कई बार कहा तो उन्होंने सात हजार रुपये की मांग की। इसकी शिकायत सुनील सिंह ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी के कार्यालय में की। संगठन के अधिकारियों द्वारा बनाई गई योजना के अनुसार सोमवार को लेखपाल को गांव में पैसा देने के लिए बुलाया गया। दोपहर में बिरजन के घर के पास सड़क पर जब सुनील सिंह ने लेखपाल मुकेश यादव को सात हजार रुपये दिए, तभी पहले से मौजूद टीम के सदस्यों ने उसे हिरासत में ले लिया और उनके जेब से उक्त धनराशि बरामद कर हाथ धुलवाया तो हाथ लाल हो गया। उक्त टीम के सदस्य गिरफ्तार लेखपाल को लेकर मछलीशहर कोतवाली पहुंचे। वहां भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कराया गया है। टीम में प्रभारी विनोद कुमार, निरीक्षक नीरज कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह आदि लोग मौजूद थे। साभार ए यू।
![]() |
लेखपाल मुकेश यादव,फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें