जौनपुर । जिले में पुलिसवालों की बेरहमी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बिना किसी महिला कांस्टेबल के दो पुलिसकर्मी एक घर में घुसते हैं. इस दौरान दो महिलाएं भी नजर आ रही हैं.
बताया जा रहा है कि इसमें से एक महिला वो है जिसकी शिकायत पर पुलिस घर पहुंची थी. पुलिस वाले इनसे कुछ बातचीत करते हैं. इसी दौरान एक पुलिसवाला अचानक घर में मौजूद नाबालिग लड़के को पीटना शुरू कर देता है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिसकर्मी लड़के को धक्का देते हुए घर से बाहर की तरफ ले जा रहा है. अब ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि पारिवारिक जमीनी बंटवारे के विवाद की सूचना मिलने के बाद दोनों पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे. पीड़ित नाबालिग के पिता ने एसपी डॉ अजय पाल शर्मा से मिलकर आरोपी पुलिसकर्मियों के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, खुटहन थाना क्षेत्र के डिहियां गंव निवासी विनोद तिवारी का उनके छोटे भाई से पैतृक मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. छोटे भाई की पत्नी की शिकायत पर पुलिस घर पर पहुंची. इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने नाबालिग लड़के की पिटाई कर दी. इसका वीडियो घर के किसी सदस्य ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बिना किसी महिला कांस्टेबल की मौजूदगी में घर में घुसकर नाबालिग लडके की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ पीड़ित के पिता विनोद तिवारी ने मंगलवार को एसपी से शिकायत की.
पिटाई के साथ गाली गलौज की
विनोद तिवारी ने कहा कि घटना के समय वह घर पर मौजूद नही थे. उनका आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने घर में घुसने के बाद नाबालिग बेटे को मारने के साथ ही गाली-गलौच भी की. पीड़ित के पिता द्वारा एसपी से शिकायत के बाद वायरल वीडियो के आधार पर जौनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। साभार टीवी 9.
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/TodayLucknow/status/1686100826513907712?t=VRttC-A427-M_vdA3sylTA&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें